ऊंट उत्सव:-रोबिलो ने पर्यटन विभाग का जताया आभार, साथ ही पाँच सूत्री मांगों के लिए सौपा ज्ञापन
 Jan 9, 2025, 15:04 IST
                                                    
                                                
                                            
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर में आयोजित हो रहे ऊंट उत्सव 2025 के अंतर्गत पांच सूत्री मांगों को लेकर उप निर्देशक पर्यटन विभाग को रोबिलो ने दिया  रौबीले चन्द्र प्रकाश व्यास ने बताया कि बीकानेर सहित पूरे राजस्थान की कला संस्कृति को संजोये रखने वाले रोबिलो की जायज मांगों पर आपने समय रहते हुवे जो सार्थक और सकारात्मक निर्णय की पहल की इसलिए आप सहदय साधुवाद के पात्र हैं इसी के अंतर्गत ऊंट उत्सव मे आयोजित हो रही मिस्टर बीकाणा, मिस मरवण, ढोला- मरवण प्रतियोगिता 2025 के सम्बंध मे पारदर्शिता और निश्चित मापदंडों के सम्बन्ध मे महत्त्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार है जिस पर आप विचार करे  1. मिस्टर बीकाणा,मिस मरवण, ढोला- मरवण प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को उचित मान-सम्मान मिले 2. सभी प्रतिभागियों के बैठने जलपान की उचित व्यवस्था का प्रबंधन किया जाए 3. गत वर्ष जो मात्र प्रथम स्थान के प्रतिभागी को सम्मान-पत्रक, स्मृति चिन्ह और विजेता राशि दी गयी उसे वापस पूर्व के निरन्तर कई वर्षों से चल रहे प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान तक के विजेताओं तक शामिल किया जाए 4. निर्णायक मंडल मे शामिल निर्णायक उसी क्षेत्र के पूर्ण मापदंडो का ज्ञान रखते हो उन्हें ही शामिल किया जाए और पारदर्शिता पूर्ण निर्णय किये जायें 5. ऊंट उत्सव के 3 दिनों को जो मानदेय भत्ता पर्यटन विभाग द्वारा रोबिलो को पूर्व मे दिया जाता उसे इसी वर्ष से लागू किया जाए ! समस्त रोबिलो ने ज्ञापन सोप कर ये निवेदन किया कि आप इन समस्त पांच सूत्री मांगों पर ध्यानाकर्षण करते हुवे पारदर्शी पूर्ण निर्णय के साथ बीकानेर की संस्कृति - धरोहर की शोभा बढाएंगे जो पर्यटन विभा मील के पत्थर के रूप मे आगामी समय मे साबित होंगी  राहुल शंकर थानवी,चन्द्र प्रकाश अशोक बोहरा,माइकल,रविन्द्र जोशी नवनीत,योगेश सेवग,गोपाल बिस्सा आदि रौबीले रहे साथ
                                            
