Movie prime

एडवोकेट पुरोहित और समाज के गणमान्य लोगों ने आशा आचार्य को मिठाई खिलाकर दी बधाई

 
एडवोकेट पुरोहित और समाज के गणमान्य लोगों ने आशा आचार्य को मिठाई खिलाकर दी बधाई
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:  बीकानेर शहर भाजपा के पुराना शहर मंडल अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर आशा आचार्य को अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित और अन्य गणमान्य लोगों  ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। पुरोहित ने  इस अवसर पर पश्चिम विधायक जेठानंद  व्यास का भी आभार जताया । खुशी के इस मौके पर सरजू नारायण पुरोहित, गंजिया महाराज, दुर्गा शंकर व्यास, एडवोकेट सुरेश नारायण, राजेश आचार्य, मनीष पुरोहित, नरेश नारायण, गोविन्द जोशी , अमित व्यास गणेश व्यास ने भी खुशियां  मनाकर आभार व्यक्त किया