कल शहर के इन क्षेत्रो में पाँच घँटे की होगी बिजली कटौती
Jan 13, 2025, 18:17 IST
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, , जीएसएस/ फीडर रखरखाव के चलते रहेगी बिजली कटौती । कल मंगलवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक राष्ट्रदूत प्रेस, सरकारी प्रेस रोड, पुराना फोर्ट स्कूल, गंगा गार्डन, बाबा रामदेव मंदिर, हनुमान हत्था, करणी माता मंदिर, अग्रवाल फर्नीचर, पुरानी गिनाणी आदि इलाको में होगी कटौती वही सायं 04:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक म्यूजियम सर्किल, केवी 1, जयपुर रोड, 30 न. कोठी, सादुल गंज, डुगर कॉलेज, एईन डी 2 आफिस, मेट्रो शो रूम के पास, विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स, चीफ आफिस, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 1 से 4, अंबेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाण्क्य नगर, पॉलिटेक्निक कॉलेज, पटेल नगर, बंजरग अखाड़ा के पास, बीएसएफ जयपुर रोड,चर्च, सांगलपुरा, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 3 से 5 व 8, इन्कम टैक्स क्वार्टस, सांइस पार्क, गुरुद्वारा, शिवाजी पार्क, सिथेसिंस क्लासेज, इन्कम टैक्स कॉलोनी, कमला रेजिडेंसी, बंसल क्लासेज, आर.एस.वी. स्कूल, विवेकानंद पार्क, दयानंद पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज, संगम पार्क, एयर फोर्स, ब्रज वाटिका आदि इलाको में होगी बिजली कटौती