खाजूवाला में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया
Feb 27, 2025, 16:46 IST
THE BIKANER NEWS:- आज दिनाक 27-2-2025 सीएफएल पूगल ब्लॉक - खाजूवाला गांव खाजूवाला रामलीला मैदान राजीविका हॉल भारतीय रिजर्व बैंक प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल 2025 में भी वित्तीय साक्षरता सप्ताह 24 फरवरी से मना रहा है। खाजूवाला ब्लॉक के गांव खाजूवाला मैं दिनांक 27-02-2025 गुरूवार को भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया। वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी थीम पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि RMGB बैंक ब्रांच मैनेजर सुरेंद्र जी , राजीविका से बीपीएम हिम्मत सिंह जी, एरिया कोऑर्डिनेटर हर्षवर्धन सिंह जी एवं ARP संजय जी उपस्थित रहे। वित्तीय साक्षरता केंद्र पूगल से वित्तीय परामर्शदाता पुष्पेंद्र सिंह व सहायक वित्तीय परामर्शदाता संदीप कुमार एवं टेक्निकल सर्विस प्रोवाइडर साजिद खान उपस्थित रहे। वित्तीय साक्षरता सप्ताह अभियान के माध्यम से राजीविका एवं एसएचजी समूह से जुड़ी महिलाओं के बीच वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा दे रहा है। इस वर्ष का थीम है "वित्तीय समझदारी-समृद्ध नारी "। आयोजन कर्ता अरोह फाउंडेशन के वित्तीय साक्षरता केंद्र पूगल के ब्लॉक खाजूवाला के सहायक वित्तीय सलाहकार संदीप कुमार ने कहा कि बचत के लिए महीने का बजट बनाए और सुकन्या समृद्धि योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ले और लोन बैंक या वित्तीय अधिकृत संस्थान से ही ले और वित्तीय अनुशासन का पालन करें। ग्राहकों को बैंक के द्वारा दिए गए अपने अधिकार और कर्तव्य के लिए सजक रहने की सलाह दी। वित्तीय सलाहकार पुष्पेंद्र सिंह ने महिलाओं को बचत एवं निवेश की योजनाओं घरेलू बजट बनाकर छोटी-छोटी बचत को बड़ा रूप देने के बारे में बताया। तथा क्रेडिट स्कोर क्या होता है इसको कैसे बड़ा सकते है आदि के बारे में बताया और अंत में RMGB बैंक से सुरेंद्र जी ने महिलाओं को बताया कि सरकार ने भी राजीविका महिलाओं को मिलने वाला ऋण में ब्याज भी 1.5 से 1 कर दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इसका लाभ ले सके ।