Movie prime

फोर्ट उच्च मा.वि. में हुआ व्यवसायिक और स्वास्थ्य किट का वितरण

 
फोर्ट उच्च मा.वि. में हुआ व्यवसायिक और स्वास्थ्य किट का वितरण
THE BIKANER NEWS.बीकानेर। शहीद मेजर पूर्ण सिंह राजकीय फोर्ट उच्च मा. विद्यालय बीकानेर में 'कौशलभारत-कुशलभारत राजस्थान स्कूलशिक्षा परिषद द्वारा कक्षा -10 व 12 के विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य उमराव कँवर, प्रभारी-माधुरी जी वव्यवसायिक प्रशिक्षक संगीता रंगा ने व्यवसायिक शिक्षा ट्रैड (सौन्दर्य एवं स्वास्थय देखभालके अन्तर्गत कौशल विकास सामग्री किट वितरित किए गए ताकि विद्यार्थी अपने कौशल को बढ़ा सके ॥ इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्याम सिंह हाडला उपस्थित रहे। प्राचार्य श्रीमती उमराव कँवर ने व्यवसायिक शिक्षा के उद्देश्य बताए और लग्न और मेहनत का महत्व बताया।