फोर्ट उच्च मा.वि. में हुआ व्यवसायिक और स्वास्थ्य किट का वितरण
Dec 12, 2024, 18:47 IST
THE BIKANER NEWS.बीकानेर। शहीद मेजर पूर्ण सिंह राजकीय फोर्ट उच्च मा. विद्यालय बीकानेर में 'कौशलभारत-कुशलभारत राजस्थान स्कूलशिक्षा परिषद द्वारा कक्षा -10 व 12 के विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य उमराव कँवर, प्रभारी-माधुरी जी वव्यवसायिक प्रशिक्षक संगीता रंगा ने व्यवसायिक शिक्षा ट्रैड (सौन्दर्य एवं स्वास्थय देखभालके अन्तर्गत कौशल विकास सामग्री किट वितरित किए गए ताकि विद्यार्थी अपने कौशल को बढ़ा सके ॥ इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्याम सिंह हाडला उपस्थित रहे। प्राचार्य श्रीमती उमराव कँवर ने व्यवसायिक शिक्षा के उद्देश्य बताए और लग्न और मेहनत का महत्व बताया।