बस स्टैंड पर सर्दी की वजह से व्यक्ति की हुई मौत
 Jan 2, 2025, 10:56 IST
                                                    
                                                
                                            
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर,शराब के नशे में पूरी रात बाहर सोता रहा जिसकी वजह से हुई युवक की मौत। मामला खाजूवाला बस स्टेंड का है जहां पर साफ सफाई करने वाला कर्मचारी पचास वर्षीय तमसेर सिंह 31 दिसंबर की रात को शराब के नशे में रातभर शौचालय के बाहर सोता रहा। उसके पास ओढ़ने के लिए कुछ भी नही था। सुबह वो मृत अवस्था मे मिला। उसके भाई ने खाजूवाला पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम कर के परिजनों को सौप दिया
                                            
