BIKANER:-सर्दी और शीतलहर के चलते 11 जनवरी तक स्कुलो में अवकाश
Jan 6, 2025, 20:02 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर,, राजस्थान में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में घने कोहरे और बारिश की संभावना जताई है, बढ़ती सर्दी के बीच शिक्षा विभाग ने प्रदेश के स्कूलों को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। बीकानेर समेत कई जिलों में ठंडी हवाओं और घने कोहरे के चलते जिला कलेक्टर को यह अधिकार दिया गया है कि वे सर्दी की स्थिति को देखते हुए राजकीय व गैर-राजकीय विद्यालयों में समय परिवर्तन या अवकाश घोषित कर सकते हैं। जिसके बाद आज बीकानेर जिला कलेक्टर ने नैनिहालों को राहत देते हुए 11 जनवरी तक कक्षा 8 तक विद्यार्थियों की छुट्टी घोषित कर दी है।