भवनों में अब टेंट और लाइट डेकोरेशन वालो की नही चलेगी मनमानी,सभी सामुदायिक भवनों को लेकर राहत भरी खबर,होंगे अनुबंध की शर्तों से मुक्त
Jan 19, 2025, 16:32 IST
THE BIKANER NEWS:-;बीकानेर, बीकानेर में शादी विवाह और अन्य कार्यक्रम में सामुदायिक भवनों को किराए पर लेने वालों के लिए आई राहत भरी खबर। अब टैंट और लाइट के डेकोरेशन करवा सकते है अपनी मर्जी से। जिला कलेक्टर कार्यलय की तरफ से इस बाबत अब नगर निगम आयुक्त और नगर विकास न्यास सचिव को अवगत करवाया है। समाज सेवी किशन ओझा(घँटी) ने बताया कि बीकानेर में बने सामुदायिक भवनों में काफी समय से टेंट और लाइट की बुकिंग भवन बुकिंग के साथ ही फिक्स कर रखी है जो उन्ही से करवानी पड़ती है जिनको उन्होंने ठेका दिया हुआ रहता है। इस व्यवस्था से आम आदमी को काफी महंगा पड़ता है,क्यो की ये टैंट और लाइट वाले अपने हिसाब से पैसे लेते है, समझ लो कि अगर आपके खुद के अगर टेंट और लाइट का कारोबार है और अगर आप किसी ऐसे भवन में कार्यक्रम करते है तो उन्होंने पूरा पैसा देना पड़ेगा,जब कि आप का काम कम रुपयों में भी हो सकता था , इन कारोबारियों की इसी मनमर्जी को खत्म करने और आम आदमी को राहत दिलाने के उद्देश्य से हम ने ये प्रयास किया जो रंग लाया है। अब जिला कलेक्टर कार्यलय की तरफ से नगर निगम और यूआईटी को ये सुनिश्चित करने बाबत लिखा है कि बीकानेर में ऐसे जीतने भी सामुदायिक भवन है जहां पर विधायक और सांसद कोटे से या सरकारी निधि से रुपये लगे है उन सब को सूचित करें और टैंट और लाइट की जो अनुबंध की शर्तों से मुक्त करवाये और नियमानुसार कार्यवाही करें अब आप भी कर सकते है। अगर आप भी इस किसी सामुदायिक भवन में बुकिंग करवा रहे है तो अपनी मर्जी के टेंट और लाइट वाले से डेकोरेशन करवा सकते है।