यहां पर दो दिवसीय सौर ऊर्जा जन-जागृति शिविर का होगा आयोजन:-पढ़े खबर
Dec 12, 2024, 19:14 IST
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। आमजन में सौर ऊर्जा के संबंध में जन जागृति एवं प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी यथा सबसिडी, बैंक ऋण इत्यादि के संबंध में पूगल रोड़ बंगला नगर के वार्ड नं0 19 एवं 20 के हनुमान मंदिर परिसर में "मैक एनर्जी सोल्युसन्स कंपनी" की ओर से दिनांक 13.12.2024 एवं 14.12.2024 को दो दिवसीय सौर ऊर्जा जन-जागृति शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में कंपनी की ओर से प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के संबंध में घरो की छतो पर सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना हेतु संपूर्ण जानकारी निःशुल्क उपलब्ध करवाई जावेगी। अधिक से अधिक जनता शिविर में उपस्थित होकर शिविर का नाम लेवे। शिविर का समय सुबह 11.00 AM से साय 5.00PM तक का रहेगा कंपनी के प्राधिकृत प्रतिनिधि श्री गणपत प्रजापत ने बताया की ऊर्जा के क्षेत्र में स्वावलंबन हेतु यह एक महती योजना है जिसका आमजन को अधिक से अधिक फायदा हो सके इसी के मध्यनजर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।