Movie prime

रजक (धोबी) समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में 180 प्रतिभाएं हुई सम्मानित

 
रजक (धोबी) समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में 180 प्रतिभाएं हुई सम्मानित
THE BIKANER NEWS.बीकानेर। दिनांक 25/ 12/ 2024 को टाउन हॉल बीकानेर में रजक (धोबी) समाज बीकानेर के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास एवं विशिष्ट अतिथि राजकुमार पन्नू सुपरडेंट ऑफ कस्टम थे कार्यक्रम में 180 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त किए गए तथा समाज के 70 से अधिक पुरुष और महिलाओं को भी साफ़ा, शाल, मोमेंट, तो देकर सम्मानित किया गया । विधायक व्यास ने ने अपने संबोधन में समाज के सभी बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए समाज में फैली की कुरीतियों,एवं नशे से दूर रहने का महत्व बताया, समाज के अध्यक्ष और महासचिव की ओर से मांग पत्र देकर समाज के लिए सामुदायिक एवं छात्रावास के लिए तीन बीघा जमीन का मांग रखी, जिस पर उन्होंने पूर्ण रूप से सहयोग देने का आश्वासन दिया।अध्यक्ष ने अपने संबोधन में समाज में बच्चों को भविष्य में और अधिक मेहनत से सफलता प्राप्त करने का संदेश दिया l महासचिव ओम कोटनीस ने समाज में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा l कार्यक्रम का संचालन ओम कोटनीस ने किया l कार्यक्रम में समाज के गणमान्य भवानी शंकर बारिया, दिलीप देवड़ा, सतीश भाटी, राजेश सांखला, नरेंद्र जी बारिया, बख्तावर जी, सत्यनारायण पवार, मेघराज चौहान, शिव भाटी, शेखर बारिया, आदि साथियों ने उपस्थित रहे।