राजकीय सादुल उच्च माद्यमिक विधालय में विद्यालय मे आयोजित करियर मेले में का आयोजन
Feb 10, 2025, 21:06 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बच्चे रूची के अनुसार स्किल चयन करते हुए अपने करियर की संभावनाओं को पहचाने जिला रोजगार अधिकारी दिशा भार्गव ने आज पीएम श्री राजकीय सादुल उच्च मा.विद्यालय मे आयोजित करियर मेले में उपस्थित बच्चो को संबोधित करते हुए यह बात कही । भार्गव ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि आप किसी भी विषय से ना घबराते हुए अपने लिए सहज विषय का चुनाव कर करियर को आगे बढाने का कार्य करे । बच्चे धैर्य के साथ प्रगति की ओर अग्रसर होने का प्रयास करे तो सफलता निश्चित ही हासिल होगी । उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओ के बारे मे भी जानकारी प्रदान की । कला विषय में करियर की संभावनाओं पर बच्चो को संबोधित करते हुए कला विषय की व्याख्याता हिमानी शर्मा ने बताया कि कला का मतलब केवल नाच गाना या चित्र बनाना ही नही है इस विषय मे आज करियर की आपार संभावना है जिसमें मूर्ति कला हो या विभिन्न शैलियो की आर्ट हो जिसके माध्यम से बच्चे इस विषय में अपना करियर बना सकते है । प्रतियोगि युग मे आज बगैर किसी घबराहट के तैयारी के साथ आगे बढने के तरीको पर अपनी बात रखते हुए वंदना खत्री ने बताया कि किसी एक विषय को चुनकर आगे बढे । प्रधानाचार्य यशपाल पंवार ने अपनी बात रखते हुए पीएम श्री की विभिन्न गतिविधियों के बारे मे जानकारी देते हुए करियर मेले पर रूप रेखा रखते हुए उपस्थित बच्चो से कहा कि आज इस मेले से ज्ञान वृद्धि कर आने वाले समय के लिए अपने भविष्य हेतु करियर का चुनाव करे । रोजगार कार्यालय के नगेन्द्र किराडू ने विभिन्न जानकारियो के साथ बच्चो के पंजीकरण मे मुख्य भूमिका निभाई । व.अ.सुभाष जोशी ने करियर मेले के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि आज के मेले मे विभिन्न विषयो की लगभग18 स्टाँल लगाई गई जिनके बारे अलग-अलग विषय विशेषज्ञो ने बच्चो को करियर चुनने के बारे मे जानकारिया प्रदान की । जोशी ने बताया कि विद्यालय मे करियर मेले से पूर्व परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण के माध्यम से बच्चो को प्रधानमंत्री मोदी का संदेश दिखाया गया । आजके कार्यक्रम की सफलता मे ममता पालीवाल, महेंद्र मोहता, पवन मितल,खुर्शीद अहमद, ईशान जोशी,अमरदीप आचार्य, इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।