Movie prime

राष्ट्रीय संत गाड़गे महाराज की समाज के लोगो ने मनाई 149वीं जयंती

 
राष्ट्रीय संत गाड़गे महाराज की समाज के लोगो ने मनाई 149वीं जयंती
THE BIKANER NEWS. बसीटा धोबी (रजक) समाज सेवा संस्था, बीकानेर, द्वारा समाज में जन्मे "संत गाडगे महाराज" की जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संरक्षक श्री कैलाश खरखोदिया" ने "संत गाडगे महाराज" की प्रतिमा को माला अर्पण कर प्रसाद का भोग लगाया। कैलाश खरखोदिया ,‌ राम प्रसाद जी सांखला, व रघुवीर जी भाटी आदि ने "संत गाडगे महाराज जी" की जीवनी के बारे में प्रकाश डाला और बताया कि संत गाडगे बाबा स्वच्छता के जनक थे तथा शिक्षा को समाज के उत्थान के लिए आवश्यक बताया, प्रत्येक के लिए शिक्षा जरूरी है, चाहे एक आधी रोटी खा कर रह लेना पर अपने बच्चे की शिक्षा पर जरूर खर्च करना, उन्हें शिक्षित करना। इस अवसर पर समाज के प्रमुख गणमान्य मदन खरखोदिया, सुन्दर लाल बारिया, अशोक खत्री, भवानीशंकर देवड़ा, अशोक बारिया, त्रिलोक राठौड़, रतन लाल भाटी , बाबूलाल सांखला, शिव पंवार और उनके पुत्र आदि उपस्थित थे।