राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत प्लास्टिक उन्मूलन अभियान
Jan 21, 2025, 13:10 IST
THE BIKANER NEWS. स्थानीय श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दौरान महाविद्यालय द्वारा गोद ली गई खेतेश्वर बस्ती में आज दिनांक 21.1.2025 को चौथे दिवस के दौरान ‘‘प्लास्टिक उन्मूलन अभियान‘‘ का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भारती सांखला एवं डॉ. सतपाल मेहरा ने बताया कि स्वयंसेवकों द्वारा खेतेश्वर बस्ती के तमाम नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाली कैंसर जैसी बीमारियां होने लगी हैं। हमारे स्वास्थ्य एवं वातावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालती है, से परिचित करवाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह झाझड़िया ने भी विद्यार्थियों को बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक से जमीन बंजर हो जाती है, जिससे सभी अपने-अपने घरों में प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करें। इसी क्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेंद्र चैधरी ने भी विद्यार्थियों को बताया कि खेतेश्वर बस्ती में बुजुर्गों व महिलाओं का सम्मान करते हुए उन्हें प्लास्टिक के प्रतिकूल प्रभावों को बताना है, जिससे वह आसानी से प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को समझ सके। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।