राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में आईस्टार्ट स्कूल और आईस्टार्ट नेस्ट डिस्ट्रिक्ट इनक्यूबेशन कार्यक्रम ” पर आउटरीच सत्र का सफल आयोजन
Jan 16, 2025, 19:05 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, 16 जनवरी 2025: राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान सरकार, की प्रमुख पहल "आईस्टार्ट स्कूल और आईस्टार्ट नेस्ट डिस्ट्रिक्ट इनक्यूबेशन कार्यक्रम ” , पर केंद्रित एक आउटरीच सत्र का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीकानेर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान चंदन जी सोलंकी ने किया। अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम "आईस्टार्ट" का उदाहरण देते हुए परिचय करवाया । श्रीमान सुनील जी बिश्नोई(उप –प्रधानाचार्य) ने कहा। “ आईस्टार्ट" जैसे कार्यक्रम न केवल छात्रों को नई तकनीकों से लैस करते हैं, बल्कि उन्हें भविष्य के नेतृत्वकर्ता बनने के लिए प्रेरित भी करते हैं। यह पहल हमारे छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने में मददगार साबित होगी।” इस सत्र में श्री अवनीश माछलपुरिया, जूनियर डोमेन एक्सपर्ट और लॉन्चपैड आईनेस्ट समन्वयक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ने आईस्टार्ट प्रोग्राम के उद्देश्यों और इसकी उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं को उद्यमिता क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें फंडिंग, मेंटरशिप, नेटवर्किंग, और अटल इनोवेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं। और साथ ही सफलता की कहानी साझा करते हुए कहा कि ट्रेंडिंग प्रौद्योगिकियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों के साथ आईस्टार्ट , छात्रों को उच्च मांग वाले कौशल और सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा, “यह पहल न केवल युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ाती है, बल्कि उन्हें तकनीक-आधारित अर्थव्यवस्था में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करती है।” उन्होंने छात्रों से इन कार्यक्रमों से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा, “प्रौद्योगिकी की तेज़ी से बदलती दुनिया में खुद को सक्षम बनाने का यह अवसर न गंवाएं।” "नेशनल स्टार्टअप दिवस" के मौके पर बच्चों को स्टेशनरी समान वितरित किया गया साथ ही बच्चों ने भी "स्टार्टअप दिवस" के प्रति रुचि दिखाई !