विद्यायक गोदारा के जन्मदिवस पर पौधे लगाकर पर्यावरण का दिया संदेश
Dec 11, 2024, 20:03 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-लूणकरणसर के लोकप्रिय विधायक सुमित जी गोदारा कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार के जन्मदिन के शुभ अवसर पर युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टीम के द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र छट्टासर में खेजड़ी के पौधे लगाएं गए एनम मेनका ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण का संरक्षण व संवर्द्धन हमारी सामाजिक, राष्ट्रीय व नैतिक जिम्मेदारी हैं। पर्यावरण मित्र राजेश गोदारा ने बताया कि हमें पर्यावरण का दोहन करने से बचना होगा । इस अवसर पर में एएनएम मेनका, सावरमल कस्वा,प्रत्यक्ष कंस्वा, ममता (अध्यापिका) राधेश्याम मीणा,मदनलाल कायल,राजेश गोदारा और बुधाराम नायक की अहम भूमिका रही।