- विफ़ा युवा प्रकोष्ठ बीकानेर की तहसीलों का विस्तार !! जम्बो कार्यकारिणी के तहत पांच तहसील युवा अध्यक्षों के नाम घोषित
Feb 25, 2025, 19:37 IST
THE BIKANER NEWS:;आज दिनांक 25.02.2025 को विप्र फाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष श्री धनसुख सारस्वत एवं राष्ट्रीय सचिव व जोन प्रभारी भँवर पुरोहित की स्वीकृति से नोखा संरक्षक भंवरलाल सुरावत व देहात अध्यक्ष सुनील तावनिया की अनुशंसा पर विप्र फाउण्डेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सुनील मिश्र, प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा व प्रदेश महामंत्री भरत शर्मा के अनुमोदन से जिलाध्यक्ष पंकज पीपलवा द्वारा बीकानेर की तहसीलों व इकाइयों के अध्यक्षों की विधिवत् घोषणा की जाती है। युवा जिला अध्यक्ष पंकज पीपलवा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दो वर्ष की कार्यक़ारिणी हेतु सक्रिय कार्यकर्ता श्री बालकिशन उपाध्याय(अध्यक्ष नोखा) श्री भवानी शंकर पारीक(अध्यक्ष जसरासर ) श्री संजय पारीक(अध्यक्ष श्रीडूंगरगढ़) श्री रवि ओझा (अध्यक्ष लूणकरणसर) श्री जयकिशन शर्मा(उदयरामसर इकाई) नियुक्त किए गए है !! सक्रिय विप्र युवा साथियों का इस संगठन के प्रति लगाव, सक्रियता, निष्ठा ईमानदारी को देखते हुए निश्चय ही विप्र समाज में नई चेतना का संचार होगा। आप विप्र फाऊण्डेशन की रीति नीति को अपनाते हुए संगठन व समाज हित में कार्य करेंगे।