सीएमएचओ डॉ साध आते ही हुए एक्टिव, 6 अस्पतालों का औचक निरीक्षण,यहां पर आधा स्टाफ मिला अनुपस्थित, 20 को कारण बताओं नोटिस जारी
 Jan 27, 2025, 20:06 IST
                                                    
                                                
                                            
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, 27 जनवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर डॉ पुखराज साध ने एक ही दिन में शहर से लेकर गांव तक 6 अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जमीनी हाल जानने का प्रयास किया। निरीक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नापासर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अक्कासर तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलक नगर में लगभग आधा स्टाफ नदारद मिला जिन्हें सख्त कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर, हदा और पीएचसी झझू में व्यवस्थाएं संतोष जनक पाई गई। डॉ साध ने बताया कि सीएचसी नापासर में अस्पताल प्रभारी डॉ दीपक मीणा, डॉ संजीव चाहर, डॉ इमरान खान सहित 16 में से 13 स्टाफ बिना सूचना अनुपस्थित मिले। अस्पताल में ड्यूटी चार्ट संबंधित आदेश भी नहीं पाए गए। इस पर उन्होंने उपस्थित दंत चिकित्सक सहित अस्पताल का निरीक्षण कर प्रत्येक स्टाफ के रोटेशन ड्यूटी चार्ट व डे ऑफ की सूचना सीएमएचओ कार्यालय को नियमित भिजवाने, 24/7 इमरजेंसी सेवाओं को मजबूत करने, अस्पताल में डिलीवरी तथा आईपीडी बढ़ाकर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में आधिकाधिक आमजन को लाभ देने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अक्कासर में चिकित्सक डॉ माधुरी चौधरी व एक नर्सिंग ऑफिसर अनुपस्थिति के साथ काफी अव्यवस्था पाई गई। नर्सिंग अधिकारी द्वारा वार्ड एरिया में साफ सफाई खराब की हुई थी। सेवाओं का हाल भी संतोषजनक नहीं पाया गया। डॉ साध ने तत्काल कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने, ओपीडी व डिलीवरी बढ़ाते हुए राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उपलब्धि बढ़ाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलक नगर में अस्पताल प्रभारी डॉ गुलाम सबर और डॉ कौशल्या स्वामी सहित 12 में से 5 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। सीएमएचओ डॉ साध ने अस्पतालों में जारी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस शिविरों में प्रसव पूर्व जांच व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
                                            
