हेल्थ केयर ट्रेंड के विद्यार्थिओं को व्यावसायिक शिक्षा के अन्तर्गत एडीपीसी समसा से प्राप्त हेल्थ किट का वितरण
Movie prime

हेल्थ केयर ट्रेंड के विद्यार्थिओं को व्यावसायिक शिक्षा के अन्तर्गत एडीपीसी समसा से प्राप्त हेल्थ किट का वितरण

 
हेल्थ केयर ट्रेंड के विद्यार्थिओं को व्यावसायिक शिक्षा के अन्तर्गत एडीपीसी समसा से प्राप्त हेल्थ किट का वितरण
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नत्थूसर गेट, बीकानेर में कक्षा 12 के अध्ययनरत हेल्थ केयर ट्रेंड के विद्यार्थिओं को व्यावसायिक शिक्षा के अन्तर्गत एडीपीसी समसा से प्राप्त हेल्थ किट का वितरण आज दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को किया गया । अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी गोपाल दास किराडू, ने बताया कि हेल्थ किट वितरण के दौरान छात्र-छात्राओं को हेल्थ वर्कर की मुख्य सामग्री वितरित की गयी । हेल्थ किट वितरण के सफल संचालन में विद्यालय की तरफ से श्रीराम नारायण पुरोहित, श्रीमती मंजुल गौड.,अर्चना भटनागर,कविता जोशी, प्रतिमा भयिंक, आशा व्यास, सुनीता राठौड, दुर्गा आचार्य, नाजीमा, शिव कुमार पुरोहित, दिनेश बिस्सा, रामरतन डुडी, मनीराम, आसक अली का विशेष योगदान रहा । प्राचार्य श्री कमल भारद्वाज ने हेल्थ किट वितरण योजना एवं उपयोग की जानकारी देते हुए कार्मिकों, छात्र-छात्राओं का आभार प्रकट किया।