होमगार्ड के जवान ओझा ने दिया ईमानदारी का परिचय, नत्थूसर गेट पर ड्यूटी के दौरान सड़क पर मिला पर्स लौटाया
Jan 29, 2025, 22:18 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, होमगार्ड के जवान ने दिया ईमानदारी का परिचय,सड़क पर पड़ा मिला रुपयों से भरा पर्स मालिक को लौटाया। नया शहर थाना क्षेत्र के नत्थूसर गेट पर ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान कालीचरण ओझा(कालू महाराज) को नत्थूसर गेट पर सड़क पर एक पर्स पड़ा मिला जिसको खोलकर देखा तो उसमें 5800 रुपए और 2 चांदी के सिक्के और कुछ कागजात थे कालीचरण ने इस पर्स को नया शहर थाना ले जाकर अधिकारियों को दिया थाने के अधिकारियों ने पर्स में कागजात चेक किये तो उसने एक नंबर लिखा था जो पर्स के मालिक कपिल देव अग्रवाल के थे। अधिकारियों ने उसको थाने बुलाया और होमगार्ड के जवान कालीचरण के हाथों से पर्स मालिक को सुपुर्द करवाया। अग्रवाल ने कालीचरण की ईमानदारी की प्रसंसा की और धन्यवाद जताया.