Movie prime

15 वर्षीय नाबालिग घर से लापता, परिजनों ने  करवाया मामला दर्ज

 
,,

बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है। गुजरात की रहने वाली और फिलहाल बीछवाल क्षेत्र में निवास कर रही एक महिला ने युवक पूनम मेघवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि 19 नवंबर की अलसुबह करीब 3 बजे आरोपी उसकी 15 वर्षीय बेटी को भगाकर ले गया। परिजनों ने आसपास काफी तलाश की लेकिन दोनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

शिकायत के आधार पर बीछवाल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।