Movie prime

पेपर देकर लौट रहे 16 वर्षीय नाबालिग के साथ मारपीट, मामला दर्ज

 
,,

बीकानेर। जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र में पेपर देकर पीजी लौट रहे दो दोस्तों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना जोईया मार्केट के पास खतुरिया कॉलोनी क्षेत्र की बताई जा रही है। इस संबंध में नाथूसर गांव निवासी 16 वर्षीय नाबालिग ने योगेश सोनी, चरणजीत सहित 8-10 अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है।

प्रार्थी के अनुसार वह 16 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे अपने दोस्त के साथ कोचिंग में पेपर देकर पीजी की ओर जा रहा था। इसी दौरान जब वे जोईया मार्केट के पास पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें रोक लिया और जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।

प्रार्थी ने बताया कि आरोपी चरणजीत ने हाथ में पहने कड़े से उस पर हमला किया, जबकि योगेश सोनी ने लाठी से मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उसकी जेब से शराब पीने के लिए 1200 रुपये भी छीन लिए।

घटना के दौरान अशोक नामक युवक ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।