Movie prime

बीकानेर में बड़ा हादसा, डिग्गी में डूबने से 25 वर्षीय मां संग मासूम की मौत

 
बीकानेर में बड़ा हादसा, डिग्गी में डूबने से 25 वर्षीय मां संग मासूम की मौत

Rajasthan News : राजस्थान के बीकानेर से बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि जिले में माँ बच्चे कि डिग्गी में डूबने से मौत हो गई।  जिसके बाद इलाके में शोक कि लहर दौड गई।  जानकारी के अनुसार बता दे कि डिग्गी में डूबने से एक 25 वर्षीय विवाहिता व उसके पांच साल के मासूम बेटे की मौत हो गई। घटना श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की है। 

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव बेनीसर की रोही में काश्तकार किसान कालूराम मेघवाल निवासी लिखमीसर उत्तरादा की ढाणी में रात करीब नौ बजे उसकी पत्नी 25 वर्षीय लिछमा अपने पांच साल के बेटे अंकित के साथ खुली डिग्गी में गिर गई।


पुलिस पहुंची मोके पर 

घटना की सूचना मिलने पर करीब दस बजे श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शव डिग्गी से निकलवाए व उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए है। गुर्जर ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। साथ ही मृतका के पीहर गांव पुदंलसर में परिवार को सूचना कर दी गई है। परिजनों द्वारा पुलिस को आगामी रिपोर्ट देने के बाद आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।