करंट की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक कि मौत
Jul 29, 2025, 13:03 IST
THE BIKANER NEWS बीकानेर। जिले के रणजीतपुरा थाना क्षेत्र में 27 जुलाई की रात दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, छिला कश्मीर निवासी प्रतिम सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका भाई कालू सिंह रात लगभग 8 बजे खेत में काम कर रहा था, इसी दौरान वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया। परिवारजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर ली है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।