Movie prime
नयाशहर थाना क्षेत्र में युवक के साथ मारपीट, मामला दर्ज
 
,,
THE BIKANER NEWS.बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नयाशहर थाना इलाके के बंगलानगर में रहने वाले चोरुलाल पुत्र बाबूलाल प्रजापत ने पुलिस को बताया कि मुझे व मेरे दोस्त आदेश सुथार को युवराज सिंह ने फोन करके कोठारी अस्पताल के पास बुलाया बाद में युवराज सिंह व 7-8 अन्य व्यक्तियों ने लाठी व सरियों से मारपीट की तथा मेरा मोबाइल छिन कर भाग गये। इस मामले में चोरुलाल ने युवराज सिंह व 7-8 अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच रामभरोसी सउनि को दी गई है।