जिला अस्पताल में पत्रकारों एवं उनके परिजनों हेतु चिकित्सा शिविर मंगलवार, 8 अप्रैल को, विधायक व्यास करेगे उद्घाटन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, 7 अप्रैल।* पुरानी गजनेर रोड़ स्थित एस.डी.एम राजकीय जिला अस्पताल (सैटेलाइट) में मंगलवार, दिनांक 8 अप्रैल को अधीक्षक एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील हर्ष के मार्गदर्शन में बीकानेर जिले के पत्रकारों एवं उनके परिजनों हेतु चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। संस्था के कोषाध्यक्ष मनोज व्यास ने बताया कि चिकित्सा शिविर का उद्घाटन बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास करेगें, शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है, इस समयावधि में बीकानेर जिले के समस्त पत्रकार अपने परिजनों सहित जिला अस्पताल आकर निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच की सुविधा प्राप्त कर सकते है।
संगठन के संयुक्त सचिव सतवीर बिश्नोई ने जानकारी देते हुए कहा कि एडिटर एसोसिएशन के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर इस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
चिकित्सा शिविर के संयोजन संस्था सचिव विनय थानवी, उपाध्यक्ष योगेश खत्री सदस्य राहूल मारवाह होगें जो संस्था के अध्यक्ष आनंद आचार्य एवं संरक्षक नीरज जोशी के मार्गदर्शन में शिविर की व्यवस्था देखेगें।
*इनका रहेगा सहयोग*
उमेश पुरोहित, दिलिप गुप्ता, दाऊ कल्ला, वीरेन्द्र अभाणी, सुनील शर्मा, यतीन्द्र, सावन पारीक, विमल देवड़ा, शिवराज पंचारिया, प्रदीम कुमार मोदी, गोरधन सोनी, प्रकाश सामसुखा, सुमित बिश्नोई, सुमेश्ता बिश्नोई, बलजीत गिल, राजेन्द्र छंगाणी, साहित पठान, तथा मुदिता पोपली सहित अन्य संगठन सदस्य चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएगें।