बीकानेर में कल बुधवार को जन्म-मृत्यु पंजीकरण जिला स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक, उपायों पर होगी चर्चा
बीकानेर। जन्म-मृत्यु पंजीकरण के तहत जिला स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक बुधवार प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) एवं आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की संयुक्त निदेशक श्रीमती ममता बिश्नोई ने बताया कि बैठक में जन्म-मृत्यु पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा, रजिस्ट्रीकरण से जुड़े सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर पंजीकरण के लिए किया जा रहे उपायों पर चर्चा की जाएगी।
सात मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि खारवाली स्थित बाबा रामदेव मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 8 से 12 सितम्बर तक पांच दिनों के लिए, तिलक नगर स्थित अविनाश मेडिकल्स का अनुज्ञापत्र 8 से 15 सितम्बर तक 8 दिनों के लिए, '
भगत सिंह चौक खाजूवाला स्थित गोविंद मेडिकल स्टोर, सांखला फांटा श्री कोलायत स्थित आयुष मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 8 से 17 सितम्बर तक 10 दिनों के लिए, जयमलसर स्थित महादेव मेडिकल स्टोर, मैन चौराहा दंतोर स्थित श्री पिलानिया मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 10 से 19 सितम्बर तक 10 दिनों के लिए तथा मोमासर स्थित श्री लक्ष्मी मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 10 से 21 सितंबर तक 12 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है।