Movie prime

गंगाशहर हॉस्पिटल के पास ऑटो स्टैंड पर हुए अतिक्रमण को लेकर थानाधिकारी को दिया ज्ञापन

 
,,
बीकानेर।गंगा शहर थाना क्षेत्र में स्थित गंगा शहर हॉस्पिटल के सामने ऑटो स्टैंड पर हुए अतिक्रमण को लेकर बुधवार को संगठन के प्रतिनिधियों ने थाना अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ऑटो स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग करते हुए संबंधित पत्र एवं स्टैंड से जुड़ी पत्रावली भी थाना अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई।
संगठन की ओर से मांग की गई कि ऑटो रिक्शा चालकों को निर्धारित एवं उचित स्थान पर ही वाहन खड़ा करने के लिए पाबंद किया जाए, ताकि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े तथा अस्पताल आने वाले मरीजों और परिजनों को सुगम सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर तिपहिया वाहन चालक संघ के जिला अध्यक्ष भोजराज गहलोत सहित गोवर्धन जी, जुगल जी, जयेश राज जी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। थाना अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।
फिलहाल संगठन को प्रशासन की ओर से सकारात्मक पहल की उम्मीद जताई गई है।