Movie prime

बीकानेर में ठगी का नया तरीका! शादी का कार्ड भेज 3 मिनट में उड़ाए 60 हजार 

 
बीकानेर में ठगी का नया तरीका! शादी का कार्ड भेज 3 मिनट में उड़ाए 60 हजार 

Bikaner News :राजस्थान के बीकानेर से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां धीरे धीरे क्राइम अब पैर पसार रहा है।  ताजा मामला जान आप हैरान रह जायंगें।  जहाँ शादी का कार्ड भेज 60 हजार कि ठगी कि गई है। 

जानकारी के अनुसार बता दे कि आज के समय में ऑनलाइन सिस्टम चल पड़ा है। छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा काम ऑनलाइन किया जा रहा है। जिसका खामियाजा भी आमजन को अपनी मेहनत के पैसे लुटाकर करना पड़ रहा है। हर रोज लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे है। ऐसा एक ताजा मामला कोलायत से सामने आया है। जहां पर साइबर ठग ने शातिर अंदाज में अनेक लोगों को शादी के कार्ड की एपीके फाइल भेजी।

3 मिनट में उड़ाए 60 हजार रूपए 

जानकारी के अनुसार बता दे कि कोलायत के व्यापारी ओमप्रकाश रामावत के पास भी ऐसा मैसेज आया। उन्होंने शादी का समझकर खोल लिया लेकिन उनको क्या पता था कि उनसे बहुत बड़ी भूल हो गई है। ओपन करने के कुछ समय बाद ही उनके पास पीएनबी बैंक का मैसेज आया कि आपके खाते से 10 हजार रुपए निकाले गए हैं।


 3 मिनट में यह मैसेज 6 बार आया और उनके खाते से कुल 60 हजार रुपए निकल गए। वह पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे और अपने खाते के ट्रांजेक्शन बारे में जब पूछा तो उन्हें पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार बन चुके है।