मानवीय सेवा का अनूठा उदाहरण, बीकानेर से राहत सामग्री पहुँचेगी जम्मू–कश्मीर,जमीअत उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय मौलाना अरशद मदनी की हिदायत पर शाखा बीकानेर ने भेजा ट्रक
बीकानेर, 18 सितम्बरजमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर की जानिब से जम्मू–कश्मीर बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री से भरा ट्रक रवाना किया गया।
शाखा बीकानेर के महासचिव मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने जानकारी दी कि जमीअत उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना सैयद अरशद मदनी साहब की हिदायत और मंशा पर यह राहत सामग्री भेजी गई है। उन्होंने बताया कि इस समय मुल्क के कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं और हजरत मदनी साहब के निर्देशानुसार जमीअत की कई यूनिटें हिमाचल, पंजाब और जम्मू–कश्मीर में लगातार राहत कार्य अंजाम दे रही हैं।
इस ट्रक में 300 गद्दे, 304 कंबल, 200 मच्छरदानियाँ और बेहतरीन नए कपड़े शामिल किए गए हैं। इसके अलावा सर्द मौसम और मकानों के गिर जाने की वजह से 60 खेमे (बांस सहित) अम्बाला से भेजे गए हैं, ताकि पीड़ित परिवार अस्थायी रूप से सुरक्षित ठहर सकें।
राहत सामग्री को जम्मू–कश्मीर में बाढ़ पीड़ितों तक पहुँचाने के लिए जमीअत शाखा बीकानेर की ओर से मौलाना फ़ारूक़ क़ासमी के निगरानी मोहम्मद राशिद कोहरी, हाफ़िज़ अजमल हुसैन, इरशाद गौरी, ग़ुलाम हुसैन, एहसानुल्लाह, मोहम्मद फ़ारूक़, शब्बीर और शफ़ीक समेत 11 स्वयंसेवक सीधे वितरण करेंगे।
आज राहत सामग्री को मौलाना इरशाद क़ासमी की दुआओं के साथ रवाना किया गया।
मौजूद गणमान्य हस्तियाँ व पदाधिकारी
इस अवसर पर शहर की अनेक सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक हस्तियाँ मौजूद रहीं, जिनमें प्रमुख रूप से:
हाजी मकसूद पूर्व चेयरमैन,
अब्दुल मजीद खोखर,अनिल मिड्ढा
नासिर तंवर,एडवोकेट अनवर अली, हाजी यूनुस,मइनू काका,सैयद अख्तर
साजिद सुलेमानी,मंज़ूर कलाकार
महबूब रंगरेज,मुकेश जोशी
मोहन जी गहलोत,हसन अली गौरी
इरशाद गौरी,सईद नेताजी,
सैयद इमरान,रियाज़ ख़ान
शराफ़त अली,निसार जी, साबिर भाई
इसके अलावा जमीअत उलमा-ए-हिन्द के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिनमें मौलाना ताज मोहम्मद, मौलाना इमरान, हाफिज इस्लामुद्दीन, मौलाना अ.कद्दूस,हाफिज अजमल, कारी शाहिद, मुफ्ती सद्दाम, मौलाना जुनैद, हाफिज अब्दुर्रहमान शाही, हाफिज अब्दुर्रहमान, हाफिज अ.सलाम, मौलाना रफीक, मौलाना जाकिर हाफिज नासिर, हाफिज जहीर, आमिर आदि शामिल थे।
अंत में मौलाना क़ासमी ने मौजूद सभी मेहमानों और सहयोग करने वाले हर एक शख्स का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।