Movie prime

धरणीधर मैदान में रावण दहन कार्यक्रम की सभी तैयारिया पूर्ण,आज होगा भव्य कार्यकम

 
,
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर: बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व दशहरे हर साल की भांति इस साल भी आज गुरुवार को धरणीधर मैदान में  पर होगा रावण दहन कार्यक्रम, आयोजन सीमित से जुड़े बीड़ी आचार्य ने बताया कि धरणीधर दशहरा कमेटी की ओर से आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम की पूरी तैयारिया कर ली गयी है। कमेटी मैदान परिसर में प्रकाश, यातायात व्यवस्था
सहित तमाम कार्य पूर्ण हो चुके है।रावण दहन कार्यक्रम में 90/100 फुट के विशाल और भव्य पुतले अपने स्थानों पर खड़े हो चुके है। कार्यक्रम की शुरुवात धरणीधर महादेव मंदिर मे
पहले शस्त्र पूजन एवं नवदीप बीकानेर की भजन की प्रस्तुति की साथ कार्यक्रम होगों उसके बाद विशेष रंगबिरंगी आतिशबाज़ी होगी और फिर रावण के पुतलों का दहन होग