धोबी समाज धर्मशाला, रानी बाजार में अंबेडकर जयंती समारोह हर्षोल्लास से मनाया
Apr 15, 2025, 00:30 IST
THE BIKANER NEWS धोबी समाज धर्मशाला रानी बाजार में धोबी समाज के बंधुओ द्वारा अंबेडकर जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर समाज के गणमान्य बंधुओ ने बाबासाहेब अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और बाबा साहब के आदर्श उनकी शिक्षाएं तथा उनके द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों से उपस्थित बंधुओ ,महिलाओं बच्चों को अवगत कराया तथा उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा लेने की बात कही गई और उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करने के लिए अनुरोध किया गया ।
इस अवसर पर धोबी समाज के डॉक्टर देवकिशन देवड़ा, डॉक्टर दिनेश बिनावरा, डॉक्टर दीपक बारिया व डॉक्टर अनु बारिया का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम को समाज के अध्यक्ष गोपाल बनिया , सचिव रघुवीर भाटी, डॉक्टर देवकिशन देवड़ा, डॉक्टर दिनेश बिनावरा ,डॉ दीपक बारिया, कैलाश खरखोदिया, ओमप्रकाश पंवार , रतन लाल भाटी, रामप्रसाद सांखला, राजेश कोटिया ,श्रीमती गंगा देवी बगेरिया एवं कुमारी गुंजन देवड़ा आदि ने उपस्थित जन समूह को संबोधित किया।