बीकानेर में यहाँ से 18 वर्षीय युवती लापता, नकदी और गहने भी गायब, थाने पहुँच पिता ने लगाईं गुहार
The Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की एक बड़ी श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र से आई है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। जानकारी के अनुसार बता दे कि एक 18 वर्षीय युवती के घर से नकदी और गहने लेकर अचानक लापता हो जाने की खबर सामने आयी है। इस मामले में परेशान पिता ने पुलिस थाने में जाकर बेटी को ढूंढने के फरिहाद कि है।
परिवादी के अनुसार
जानकारी के अनुसार बता दे कि परिवादी ने बताया कि 21 अगस्त की रात को बेटी खाना खाकर करीब 10 बजे सो गई थी। रात 12:30 बजे तक वह टीवी देखता रहा, उस दौरान युवती भी उसी कमरे में थी। सुबह चार बजे उठकर उसने देखा तो पता चला कि उसकी बेटी घर पर नहीं है। वहीँ हैरानी वाली बात तब हुई जब उसने देखा कि घर की अलमारी खुली थी, जिसमें से लगभग दो लाख रुपए नगद, सोने चांदी के जेवरात, आधार कार्ड और स्कूल के कागजात गायब थे।
पुलिस ने कि जाँच शरू
बता दे कि परिजनों ने युवती की तलाश हर जगह की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से परिवार बेहद परेशान है और पुलिस मदद की उम्मीद कर रहे हैं।