Movie prime
एंजेल इंग्लिश स्कूल, में ई.एल.सी. के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन पद हेतु चुनाव सम्पन्न
 
,,
बीकानेर, मुरलीधर व्यास नगर स्थित एंजेल इंग्लिश स्कूल में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के महत्व को समझाने और विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से ई.एल.सी. (Election Literacy Club) के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पदों के लिए चुनाव बड़े उत्साह और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुए।
इस चुनाव में कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। चेयरमैन पद हेतु तनुश्री और जशराज, जबकि वाइस चेयरमैन पद हेतु इकरा और रजत ने अपनी-अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत की। सभी उम्मीदवारों ने अपने विचारों और योजनाओं को साथियों के सामने प्रस्तुत किया। चुनाव प्रक्रिया में विद्यार्थियों ने पूर्ण अनुशासन और लोकतांत्रिक भावना के साथ मतदान किया।
मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए गए, जिसमें तनुश्री ने चेयरमैन पद पर विजय प्राप्त की, वहीं रजत ने वाइस चेयरमैन पद का चुनाव जीता। दोनों विजेताओं ने विद्यालय के 9वीं और 10वीं के वर्गों से 18 सक्रिय विद्यार्थियों को ई.एल.सी. समिति के सदस्य के रूप में चुना। इन चयनित विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों — जैसे अनुशासन, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक जागरूकता, एवं सांस्कृतिक गतिविधियों — की जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
कार्यक्रम के दौरान सभी नव-निर्वाचित सदस्योंने विद्यालय के संविधान एवं ई.एल.सी. के उद्देश्यों के प्रति निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करने की शपथ ली। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वे विद्यालय परिसर में लोकतंत्र, सहयोग और पारदर्शिता के मूल्यों को मजबूत करेंगे।
विद्यालय के प्राचार्य श्री महेश व्यास ने सभी विजेताओं एवं चयनित सदस्यों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में जिम्मेदारी, नेतृत्व और नैतिकता के गुणों का विकास करती हैं। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि नवगठित ई.एल.सी. समिति विद्यालय की शैक्षणिक और सामाजिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया और सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ इसमें भाग लिया। अंत में विजेता विद्यार्थियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।