बीकानेर सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत, छुट्टियों मानाने आया हुआ था घर
Sep 20, 2025, 11:58 IST
The Bikaner News : राजस्थान के बीकनेर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से सेना के जवान का निधन हो गया। जिसके बाद इलाके में शोक की लहर दौड गई। बता दे की सेना का जवान वर्तमान में गंगटोंक में ड्यूटी है और हाल में छुट्टियों पर अपने घर आया हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को सेना के जवान सीताराम पंवार और एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार था। इस दौरान चरकड़ा के आसपास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनो गिर गए।
इस हादसे में सेना के जवान सीताराम का निधन हो गया है, वहीं सीताराम का साथी भी इस हादसे में घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार सीताराम पंवार माडिया गांव का रहने वाला है और वर्तमान में गंगटोंक में ड्यूटी है और हाल में छुट्टियों पर अपने घर आया हुआ था।