Movie prime

एंजेल इंग्लिश स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 
,,

एंजेल इंग्लिश स्कूल, मुरलीधर व्यास नगर, बीकानेर में संजीवनी हेल्थ केयर बियॉन्ड द लाइफ एनजीओ द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में श्री अभिषेक एवं जया मैडम ने विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पैकेज्ड फास्ट फूड उत्पादों से परहेज़ करना चाहिए तथा चीनी युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन न्यूनतम करना चाहिए। साथ ही नियमित शारीरिक गतिविधियाँ, संतुलित आहार, कम स्क्रीन टाइम और समय-समय पर स्वास्थ्य जाँच कराना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट्स साझा करते हुए भविष्य की स्वास्थ्य चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापकों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और विद्यार्थियों के सभी प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिए। अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री महेश कुमार व्यास ने संजीवनी हेल्थ केयर बियॉन्ड द लाइफ टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस तरह के कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु उपयोगी बताया।