Movie prime

बंगला नगर मण्डल ने ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की समस्याओं से करवाया अवगत

 
,,

आज दिनांक। 11 अगस्त 2025 को बगला नगर मंडल काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नेतृत्व में, आयुक्त प्रशासन नगर निगम बीकानेर, पीडब्ल्यूडी विभाग बीकानेर, तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नया शहर बीकानेर। अलग-अलग ज्ञापन दिए गए। नगर निगम प्रशासन को


वार्ड संख्या 01 तथा वार्ड संख्या 21की सफाई व्यवस्था को सुधारने ओर सभी गलियों मै सीवर लाइन डालने का कार्य करने का आग्रह किया गया, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पानी कि समस्या के लिए पानी की पाइपलाइन ठीक करने की मांग रखी गई साथ मै पानी की सप्लाई सुबह कि करने को कहा ,पीडब्ल्यूडी विभाग बीकानेर स्वीकृत सड़कों का काम जल्द से जल्द  सुरु करने की मांग रखी गई प्रतिनिधि मंडल में मंडल अध्यक्ष मुकेश जोशी, पर्व पार्षद, हसन अली गोरी, हरिकिशन जाट ,कपिल सेन, थानेश्वर भार्गव,सुरेश भार्गव,शिवरतन भार्गव, गणेश भार्गव, पप्पू राम भार्गव, राकेश भार्गव,कालूराम भार्गव, पुखराज भार्गव,तथा वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे