जयपुर में भामस की हुंकार रैली, ईसीबी के अशैक्षणिक कार्मिकों ने उठाई नियमितीकरण की मांग
जयपुर/बीकानेर।भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर 26 दिसंबर 2025 को जयपुर में राजस्थान के कर्मचारी एवं ठेका कर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर विशाल हुंकार रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य लंबे समय से लंबित मांगों, विशेषकर ठेका कर्मियों के अधिकारों और नियमितीकरण की मांग को मजबूती से उठाना रहा।
इस रैली में इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) में श्रम आपूर्तिकर्ता के माध्यम से कार्यरत अशैक्षणिक कार्मिक भी ईसीबी अशैक्षणिक कर्मचारी संघ (भामस) के बैनर तले शामिल हुए। करीब 50 अशैक्षणिक कार्मिकों ने रैली में भाग लेकर महाविद्यालय में वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर संबंधित अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा।
इस अवसर पर ईसीबी अशैक्षणिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संतोष पुरोहित एवं अन्य पदाधिकारियों ने राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ के अध्यक्ष श्री अभिमन्यु शर्मा तथा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री कजोड़ मल मीणा से मुलाकात कर उनका सम्मान किया। प्रतिनिधिमंडल ने ईसीबी में लंबे समय से कार्यरत कार्मिकों को उनका हक दिलाने में सहयोग की मांग रखी, जिस पर दोनों अध्यक्षों ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
रैली एवं कार्यक्रम में ईसीबी अध्यक्ष संतोष पुरोहित, महामंत्री दिनेश पारीक, भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष जय किशन पुरोहित, मनोज चौधरी, नरेंद्र आचार्य, रामकिशन गोदारा, किशन सरस्वा, परमेन्द्र, अरविंद पुरोहित, मदन हर्ष, कालाचंद ओझा, चंद्रवीर, सुरेंद्र जोशी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि जब तक उनकी जायज मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

