भारतीय मजदूर संघ ने की बीकानेर जिले की नई कार्यकारिणी घोषित, रेखा पंडित अध्यक्ष और नवीन स्वामी बने जिला मंत्री; कई पदाधिकारियों के इस्तीफे मंजूर
बीकानेर जिले की नई टीम की कमान रेखा पंडित को
प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार, दिनांक 10 जनवरी 2026 को बीकानेर कार्यालय में हुई बैठक में निर्णय लेते हुए नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
- अध्यक्ष: श्रीमती रेखा पंडित (आंगनबाड़ी विभाग)
- कार्यकारी अध्यक्ष: श्री नरेन्द्र कुमार छीपा (विद्युत विभाग)
- जिला मंत्री: श्री नवीन स्वामी (विद्युत विभाग)
इन्हें मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी:
कार्यकारिणी में श्री चंद्रकान्ता धारू, सुशील सेवण, भवानी शंकर व्यास और सुशील विश्नोई को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, पृथ्वीसिंह को संयुक्त मंत्री और जय किशन पुरोहित को कोषाध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया है। संगठन मंत्री का दायित्व ओम प्रकाश रामावत और प्रचार मंत्री का कार्यभार अनूप प्रजापत संभालेंगे।
इनके इस्तीफे हुए स्वीकार, दीपक चतुर्वेदी दायित्व मुक्त
एक अन्य आदेश में भारतीय मजदूर संघ ने 3-4 जनवरी 2026 को रामदेवरा में हुई प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक का हवाला देते हुए बताया कि बीकानेर जिला मंत्री दीपक चतुर्वेदी, पाली जिला मंत्री जीवनराम देवासी, जोधपुर जिला मंत्री कुलदीप साँखला और फलोदी जिला मंत्री करनासिंह राजपुरोहित द्वारा दिए गए त्याग पत्रों को स्वीकार कर लिया गया है।
साथ ही, निर्णय लिया गया है कि दीपक चतुर्वेदी को बीकानेर संभाग के 'सह संभाग संगठन मंत्री' के दायित्व से भी मुक्त किया जाता है।
कार्यकारिणी के अन्य सदस्य:
नई घोषित टीम में राजेंद्र सेवण, विजय सिंह राजपुरोहित, अपना गहलोत और शशि पारीक को सह-मंत्री बनाया गया है। मीडिया प्रभारी संतोष कुमार पुरोहित और कार्यालय मंत्री महावीर प्रजापत होंगे। इसके अतिरिक्त 14 अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

