Movie prime

फ्रेषर डे में भूमिका सुथार बनी मिस बिनानी फ्रेषर - 2025
कठिन मेहनत लगातार परिश्रम ही सफलता देता है- श्री मीणा

 
,,
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बिनानी कन्या महावि़द्यालय में आज नव-प्रवेषित छात्राओं का स्वागत करने के लिए वरिष्ठ छात्राओं ने नवान्नुगत छात्राओं का स्वागत मिस फ्रेषर 2025 के माध्यम से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर के संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा थे। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंध समिति सचिव श्री गौरी शंकर व्यास तथा प्राचार्या डॉ. अरूणा आचार्य व प्रवक्ता व छात्राएँ बडी संख्या में उपस्थित थी।

कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत माँ शारदे के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प सुमन अर्पित करके हुई। इसी के साथ ही स्पार्कल ग्रुप ने गणेष वंदना पर नृत्य प्रस्तुति दी इसी क्रम में संगीत विभाग की छात्राओं ने माँ सरस्वती शारदे..... पर सरस्वती वंदना की संसंगीत प्रस्तुति दी।

संभागीय आयुक्त श्रीमान् विश्राम मीणा ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को मोटिवेट करते हुए कहा कि अगर एक नारी षिक्षित होती है तो वह पूरे परिवार व समाज को षिक्षित करने में भागीदारी निभाती है। छात्राओं का उल्लास व परिणामों की जानकारी के बाद श्री विश्राम मीणा ने कहा कि शहर के अन्दरूनी भाग में षिक्षा की अलख जगाने के लिए न सिर्फ छात्राओं को धन्यवाद है बल्कि उनके परिजनों को भी धन्यवाद है कि वे नारी षिक्षा के लिए सम्पर्ण भाग रखते हुए अपनी बालिकाओं को उच्चतम षिक्षा देने के लिए तत्पर है। उन्होंने छात्राओं को कहा कि कठिन मेहनत एवं लगातार परिश्रम ही सफलता दिलवाता है।

अध्यक्षीय भाषण देते हुए संस्था के सचिव श्री गौरीषंकर व्यास ने छात्राओं द्वारा दी गयी प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए जिस तरह से अध्ययन आवष्यक है उसी तरह से षिक्षणेतर गतिविधियों का होना भी उज्ज्वल भविष्य में आवष्यक है।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस फ्रेषर का चयन रहा। इसे तीन चरणों में सम्पन्न किया गया। पहला चरण था कैट वॉक तथा इन्ट्रो राउण्ड, दूसरा चरण प्रोप राउण्ड तथा तीसरा चरण प्रष्नोतरी राउण्ड था। निर्णायक मण्डल में डॉ. अनिता मोहे भारद्वाज,डॉ. रिचा जोषी, पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीमती शर्मिला पुरोहित रही।