Movie prime

बीकानेर में बड़ा हादसा: धमाके के साथ जमींदोज हुआ मकान, 30 फीट गहरे गड्ढे में समाया

 
https://thebikanernews.in/bikaner/big-accident-in-bikaner-house-burnt-to-the-ground-with/cid17185034.htm

Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर जिले स इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि नोखा इलाके में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया.

 

रोड़ा रोड स्थित सिनेमा घर के पीछे एक मकान देर रात अचानक तेज धमाके के साथ जमींदोज हो गया. हादसे से करीब 10 मिनट पहले ही श्रवण जोशी किसी कार्य से घर से बाहर निकला था, जिससे उसकी जान बच गई. 

 

मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि अच्छी खबर ये थी कि हादसे के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था देखते देखते मकान जमीन में 30 फिट गहरे बने गड्ढे में समा गया. गनीमत रही कि हादसे के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था

अधिकारियों ने मौके पर जाकर लिया स्थिति का जायजा

नोखा में बड़ा हादसा: धमाके के साथ जमींदोज हुआ मकान, 30 फीट गहरे गड्ढे में समाया
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. राजस्व कर्मचारी भगवंत लोहार ने उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाकर स्थिति से अवगत कराया.