Movie prime

बीकानेर ! पूर्व विधायक विधायक की गाडी पर हमला! चार गिरफ्तार

 
बीकानेर ! पूर्व विधायक विधायक की गाडी पर हमला! चार गिरफ्तार

Bikaner News : । राजस्थान के बीकानेर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की देर रात भारतमाला टोल प्लाजा पर नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई की गाड़ी पर टोलकर्मी द्वारा पत्थर फेंके जाने का मामला सामने आया है। घटना के समय गाड़ी में पूर्व विधायक के साथ रामनिवास सीगड़, मांगीलाल मंडा और पूर्व सरपंच मनोहर भादू भी मौजूद थे।

4 की हुई गिरफ्तारी 

जानकारी के अनुसार बतादे की घटना की सुचना मिलते ही नोखा सीओ हिमांशु शर्मा मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए टोल मैनेजर सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

हमले की बात को नाकारा 

इस बीच पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने हमले की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि गाड़ी पर पत्थर फेंके जाने की घटना हुई है, लेकिन इसे हमला कहना उचित नहीं होगा।

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।