Bikaner:- 'उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले तीन पुलिसकर्मी को एसपी कावेंद्र सागर ने"Constable of the Month' के अवार्ड से किया सम्मानित'
Feb 19, 2025, 13:40 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत, लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को "कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ" के अवार्ड से सम्मानित किया । बीकानेर पुलिस पुलिस थाना सदर के श्री जगदीश प्रसाद कानि. को 820 द्वारा अभियोग संख्या 14 / 25 धारा 331 (4) 305 (ए) बीएनएस में अथक प्रयास कर अज्ञात चोरों को पकड़वाने में व माल मसरूका बरामद करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए मिला सम्मान पुलिस थाना लूणकरणसर के श्री विरेन्द्र कानि. 1366 द्वारा उल्लेखनीय कार्य करते हुए सूचनाओं का संकलन कर माह जनवरी 2025 में अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 18.048 किग्रा डोडा पोस्त, 50 हजार नशे की टेबलेट जब्त करवाई एवं चोरी के अभियोग में 10 लाख रूपयों की बरामदगी करवाई जिसके लिए मिला ये सम्मान यातायात पुलिस के श्री अरविन्द कुमार 578 द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के दौरान यातायात जागरूकता कार्यक्रमों में रैली, नुक्कड़ नाटक, पम्पलेट वितरण, वाहनों पर रिफलेक्टर लगाने सम्बन्धी कार्यो को बड़ी मेहनत व लगन से सम्पूर्ण किये गये तथा ऊंट उत्सव के दौरान एक अच्छी यातायात व्यवस्था संधारण करने में सराहनीय भूमिका अदा की जिसके लिए मिला ये सम्मान