Bikaner:- एक ही दिन में होंगे तीन आयोजन, शिक्षक,संस्था प्रधान असमंजस में, कैसे करे संभव - the bikaner news
Movie prime

Bikaner:- एक ही दिन में होंगे तीन आयोजन, शिक्षक,संस्था प्रधान असमंजस में, कैसे करे संभव

 
Bikaner:- एक ही दिन में होंगे तीन आयोजन, शिक्षक,संस्था प्रधान असमंजस में, कैसे करे संभव

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-शिक्षा विभाग के निर्देश की वजह से शिक्षक और संस्था के प्रधान सोच में पड़ गए है कि एक दिन में तीन कार्यक्रम को कैसे मैनेज करेगे। आपको बता दे कि शिक्षा विभाग में 10 फरवरी को एक ही दिन में तीन आयोजन रखे है। 10 फरवरी को सुबह 11 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विद्यार्थियों से ऑनलाइन परीक्षा पे चर्चा संवाद का कार्यक्रम होगा और 10 फरवरी को ही कॅरियर मेला व साइबर सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण का आदेश इसी दिन स्कूल शिक्षा परिषद ने कॅरियर मेला का आयोजन करने के निर्देश दे रखे है। साथ ही 10 और 11 फरवरी को सभी पीईईओ तथा उनके अधीनस्थ सभी स्कूलों के छात्रों तथा शिक्षकों को साइबर सुरक्षा के नए पहलुओं के बारे में ऑनलाइन प्रशिक्षण लेने के लिए कहा गया है। अब शिक्षक असमंजस में है कि आखिर इब तीन काम को एक ही दिन में कैसे संभव करे।

पीएम मोदी का संवाद सभी शिक्षकों तथा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को ऑनलाइन जुड़ना और देखना है। कॅरियर मेले की जिम्मेदारी भी बड़ी है। ऊपर से साइबर सुरक्षा का ऑनलाइन प्रशिक्षण भी लेना है। शिक्षक परेशान है कि तीन काम एक ही दिन में कैसे संभव है तिथियों को तय करते समय अफसर देखें कोई अन्य कार्यक्रम तो नहीं राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ अरस्तू के प्रदेशाध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा विभाग के विभिन्न अनुशंसिग संगठनों में आपस में समन्वय का अभाव है। तिथियों को तय करने के दौरान अधिकारियों को यह देखना चाहिए कि इस दिन कोई और आयोजन तो नहीं है