Movie prime

बीकानेर : छोटी मोटी कहासुनी पर19 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग,  पीबीएम पहुंचने पर मौत 

 
बीकानेर : छोटी मोटी कहासुनी पर19 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग,  पीबीएम पहुंचने पर मौत


Bikaner News :  राजस्थान के बीकानेर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है।  बता दे कि आज के समय में युवा के बिच सहसीलता न के बराबर बची है।  जो कि सामाजिक चिंता का विषय ही नहीं समाज के लिए संकट बनता जा रहा है। ताजा मामला ऐसा ही है जो जो कि बीकानेर से आ रहा है। 

जानकारी के अनुसार बता दे कि एक 19 वर्षीय युवक अपने घर से झगड़ कर निकला और श्रीडूंगरगढ़ पहुंच कर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। युवक की दर्दनाक मौत पीबीएम पहुंचने पर हो गई। रविवार रात करीब पौने आठ बजे बीकानेर से हिसार जाने वाली डेमू ट्रेन के गार्ड ने बताया कि युवक ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। युवक के पास आईडी नहीं थी और उसका फोन भी टूट गया। युवक को उपजिला अस्पताल से बीकानेर पहुंचाया गया और बीकानेर पीबीएम में भर्ती होने के कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। 


पुलिस ने युवक के फोन से सिम निकाल कर दूसरे फोन में डाली तो उसपर युवक के दोस्त योगेश कुम्हार का फोन आया। उसी से 19 वर्षीय कृष्ण सैनी पुत्र मंगतुराम सैनी निवासी दिवाकरी, अलवर की पहचान हो सकी। परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी और वे घर से रवाना होकर पीबीएम पहुंचे। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि युवक कृष्ण घर में भाई के साथ हुए मामूली कहासुनी होने से रविवार सुबह घर से निकला। वह घर पर बिना बताए ट्रेन पकड़कर श्रीडूंगरगढ़ गया और परिजनों को यहां से सीधे उसकी दुर्घटना की सूचना मिली। 

श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के अंडर दुर्घटना होने के कारण परिजनों ने पीबीएम पहुंचकर सोमवार सुबह रेलवे पुलिस बीकानेर को रिपोर्ट दी है। 


रेलवे पुलिस के हैड कांस्टेबल ताराचंद मीणा ने बताया कि परिजनों ने रविवार सुबह 7.30 बजे बेस बॉल खेलने के लिए घर से निकलने व उसके बाद सीधे रात करीब 8.30 बजे उसके दुर्घटना ग्रस्त होने व पीबीएम में मौत होने की जानकारी मिलने की बात कही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।