बीकानेर: 40 वर्षीय व्यक्ति के लिए काल बना बिजली का पोल, चंद मिनटों में थम गई सांसें
The bikaner News : राजस्थान में बीकानेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की बारिश के चलते खेत में काम करते एक व्यक्ति के लिए बिजली का पोल काल बन गया है।
जानकारी के अनुसार बता दे की मामला सेरूणा थाना क्षेत्र के लिखमीसर उतरादा गांव है, जहां 40 वर्षीय बुधराम जाट की खेत में काम करते समय विद्युत पोल से करंट लगने से मौत हो गई।
16 जुलाई की घटना
परिजनों के अनुसार, बुधराम 16 जुलाई की सुबह करीब 10 बजे खेत में काम कर रहा था, तभी अचानक पास के विद्युत पोल से उसे करंट लग गया और वह गंभीर रूप से झुलस गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम
जानकारी के अनुसार बता दे की घटना की जानकारी मिलते है सेरूणा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव को घर वालों को सौंप दिया गया। वहीँ The Bikaner Team आप से भी अनुरोध करती है की बारिश के इस मौसम में में बच्चों के साथ बड़ों का भी ध्यान रखें और बिजली पोल बगेरा से दुरी बनाये रखे।