बीकानेर में इस जगह 5 साल के मासूम बच्चे को कुचलकर भाग गया वाहन चालक, मोके पर मोत
The Bikaner News : राजस्थन के बीकानेर के कोलायत क्षेत्र से एक बड़ी ही दुखद घटना सामने आ रही है। जिसके बाद हर कोई सहम सा गया। मिली जानकारी के अनुसार बता दे की एक अज्ञात वाहन ने पांच साल के बच्चे को को कुचल कर निकल गय। हादसा इतना दर्दनाक था की शव का पहचानना मुश्किल हो गया। खबर सुन आसपास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
सोमवार को अपने ननिहाल आया था बच्चा
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की हादसे के बाद से वाहन की तलाश की जा रही है लेकिन अब तक पता नहीं चल पाया। मृतक वार्ड संख्या आठ का रहने वाला जयवीर सिंह पुत्र शैतानसिंह था। वो मूल रूप से सियासर गांव का रहने वाला है और सोमवार को अपने ननिहाल कोलायत आया हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की बच्चा बाहर खेल रहा था अचानक आए तेज वाहन ने उस बच्चे को इतनी बुरी तरह कुचला कि मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। वहीँ घर से बच्चा कब सड़क पर आ गया, ये किसी को पता नहीं है। अचानक हुए हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। खबर जान इलाके में सब की आँखें नम हो गई।
पुलिस पहुंची मोके पर
कोलायत थाने के एएसआई ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि मासूम का शव बुरी बिखर गया। फिलहाल शव को कोलायत के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में ले जाया गया। वहीँ अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए पुलिस झझु रोड पर आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
वहीँ THE bikaner News की टीम आप सब से अनुरोध कर रही है इस मौसम में भी छोटे बच्चों का ख्याल रखें बिजली इतियादी पोल के भी नजदीक न जाने दे और हो सके तो छोटे बच्चों को बाजार या अन्य किसी भी गतिवधि के दौरान अपनी निगरानी में रखें।