Movie prime

बीकानेर : जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आंतरिक सुरक्षा से सम्बंधित बैठक आयोजित, दिए ये सख्त निर्देश 

 
बीकानेर : जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आंतरिक सुरक्षा से सम्बंधित बैठक आयोजित, दिए ये सख्त निर्देश 

Bikaner News:  आंतरिक सुरक्षा तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।

अतिरिक्त कलेक्टर ने सीमावर्ती क्षेत्र में रोड एजेंसियों से समन्वय स्थापित करते हुए सड़कों की मरम्मत के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए बीएफएस को निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में 'कॉल बिफोर यू डिग' ऐप पर रजिस्टर्ड करवाए बिना किसी प्रकार की खुदाई ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध खनन, निर्गमन और भंडारण की रोकथाम के लिए सतत और सघन अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए तथा कहा कि ऐसा पाई जाने पर नियमानुसार जुर्माने के साथ संबंधित पुलिस थाने में सूचना भी उपलब्ध करवाई जाए।

उन्होंने बॉर्डर क्षेत्र में लीज धारी के नाम का बोर्ड डिस्प्ले करने के निर्देश दिए और कहा कि किसी स्थिति में इसका उल्लंघन नहीं हो। उन्होंने ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई के लिए जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया। अवैध खनन की रोकथाम के लिए पुलिस और परिवहन विभाग के साथ कार्यवाही के निर्देश दिए।

सीमावर्ती क्षेत्रों में वीडियोग्राफी तथा ड्रोन गतिविधियों के प्रतिबंध से जुड़े निर्देशों की पालना पूर्ण गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में पंजीकृत वाहनों के आवागमन पर नजर रखने तथा चेक पोस्ट के गठन की स्थिति जानी। प्रतिबंधित क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर भी चर्चा हुई। अतिरिक्त कलेक्टर ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल तथा आर्मी क्षेत्र की दीवारों के पास ट्रक और गाड़ियां खड़ी नहीं हों तथा इनके आसपास ठेले, गाड़ी तथा अस्थाई मार्केट नहीं बनाए जाएं।

इसके लिए पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में संचालित ई-मित्र केंद्रों में सामान्य से अधिक ट्रांजैक्शन तथा किसी प्रकार की अनियमित पाई जाने पर उन्हें तत्काल निलंबित करने के साथ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस और विभिन्न प्रशासनिक विभागों की संयुक्त टीमों द्वारा बॉर्डर क्षेत्र के ई-मित्र केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जाए।

जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर निगरानी तथा बीएनएसएस की धारा 163 के तहत सत्यापन पर चर्चा की गई।उन्होंने एयरफोर्स क्षेत्र के आसपास मृत पशु और कचरा निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही सीमांत क्षेत्र के लोगों को साइबर अपराध और अन्य अपराधों की रोकथाम और जागरूकता के संबंध में जागरूक करने के लिए सघन अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया।