Movie prime

बीकानेर: एक छोटी सी गलती और हादसे में गई युवक कि जान, आप भी रहें सतर्क 

 
bikaner news

The Bikaner News :  बारिश का मौसम चल रहा है।  ऐसे बिजली का करंट तारों के साथ साथ कई जगहों पर लीकिज होता रहता है। जिससे आये दिन कई हाडे होते रहते है।  बता दे कि कि ताजा मामला नयाशहर थाना क्षेत्र से आया है। 


जहाँ एक युवक कि करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक घर में स्विच बोर्ड में पंखे का तार लगा रहा था। 

जानकारी के अनुसार बता दे कि मामला 14 जुलाई की शाम का है जब पाबूराम घर में बिजली के स्विच में पंखे का तार लगा रहा था, तभी उसे करंट लग गया। परिजन उसे गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।

  पुलिस ने मर्ग दर्ज की 

जान्काइर के अनुसार बता दे कि इस संबंध में मृतक के भाई  रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि उसका भाई पाबूराम ओड 14 जुलाई की शाम को घर में स्विच बोर्ड में पंखे का तार लगा रहा था। तभी करंट लग गया। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

वहीँ आप से अनुरोध किया जाता है की इस बारिश के मोसम में सतर्क रहे है और परिवार के सदस्यों का ध्यान रखें जिससे ऐसी हादसों से बचा जा सके