Movie prime

बीकानेर भाजपा द्वारा 'वीर बाल दिवस' और 'सुशासन दिवस' पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन

 
,,
बीकानेर | 24 दिसंबर 2025 भारतीय जनता पार्टी, बीकानेर द्वारा आज जिला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान देहात जिला अध्यक्ष श्याम पंचारीया ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की।
​1. साहिबजादों के बलिदान को समर्पित 'वीर बाल दिवस'
​प्रेस वार्ता में वक्ताओं ने गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों—बाबा अजीत सिंह जी, बाबा जुझार सिंह जी, बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के सर्वोच्च बलिदान को याद किया।
​तीन दिवसीय आयोजन: बीकानेर में 26 से 28 दिसंबर तक विशेष कार्यक्रम होंगे।
​भव्य प्रदर्शनी: जिला भाजपा कार्यालय में साहिबजादों के जीवन संघर्ष पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
​जन-जागरण: मंडल और बूथ स्तर तक कार्यकर्ता साहिबजादों की गौरवगाथा को बच्चों और युवाओं तक पहुँचाएंगे।
​2. अटल जी की स्मृति में 'सुशासन दिवस'
​कल, 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती को 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाया जाएगा।
​जिला, मंडल और बूथ स्तर पर सेवा कार्य और विचार गोष्ठियों का आयोजन होगा।
​अटल जी के सुशासन के मंत्र और उनके अंत्योदय के संकल्प को घर-घर पहुँचाया जाएगा।
​प्रमुख उपस्थिति
​इस वार्ता के दौरान बीकानेर भाजपा देहात अध्यक्ष श्याम पंचारीया, शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़, जिला महामंत्री श्याम सिंह हाडला, राजेंद्र पंवार, दिलीप सिंह राजपुरोहित, पवन स्वामी, सोशल मीडिया जिला संयोजक मांगीलाल गोदारा, वीर बाल दिवस जिला संयोजक कान नाथ गोदारा, मुकेश बन, हरीश भोजक सहित वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
​अपील: वक्ताओं ने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को साहिबजादों के इतिहास से परिचित कराएं ताकि आने वाली पीढ़ी राष्ट्र और संस्कृति के प्रति सजग रहे।