Bikaner : रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी, नहीं हुई शिनाख्त
Apr 6, 2025, 12:42 IST
Bikaner News : राजलदेसर थाना क्षेत्र के गांव पायली के पास रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव दो से तीन दिन पुराना है। एफएसएल टीम ने मौके से सैंपल लिए हैं।
राजलदेसर थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि शनिवार को रेलवे ट्रैक के पास शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव करीब दो से तीन दिन पुराना लग रहा था। उच्चाधिकारियों को सूचित कर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने मौके से सैंपल लिए। Bikaner News
पुलिस ने शव को राजलदेसर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। शव की पहचान के लिए सभी पुलिस थानों में गुमशुदगी की जानकारी ली गई है। पुलिस मामले की हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है। शव पुराना होने के कारण अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। Bikaner News